" लोकतंत्र टुडे "

अब मीरगंज तक दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आरएम ने दिए संकेत

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

अब मीरगंज तक दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, आरएम ने दिए संकेत

फतेहगंज पश्चिमी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बरेली जनपद में चल रही इलेक्ट्रिक बसों का दायरा अब मीरगंज तक बढ़ाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान और अन्य व्यापारी नेताओं तथा क्षेत्रवासियों के आग्रह पर  विधायक डा. डीसी वर्मा ने क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिखा है।

मीरगंज से बरेली और बरेली से मीरगंज आने जाने वाले व्यापारियों एवं अन्य लोगों की असुविधा और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए विधायक डाॅ. वर्मा ने यह कदम उठाया है। विधायक ने बसों का राजस्व बढ़ाने के साथ ही व्यापक जनहित में भी आरएम से बसों का संचालन मीरगंज तक बढ़वाने की पैरवी की है। विधायक के पत्र पर बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने मीरगंज के नए रूट का सर्वे करवाकर जल्दी ही यहां भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू करवाने का भरोसा दिलाया है।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें