Monday, July 21, 2025

बरेली के होटल रेडिसन में पकड़ी गई एक करोड़ की जीएसटी चोरी

बरेली। बरेली के होटल रेडिसन पर एक करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी गई है। जीएसटी अफसर दो दिन से होटल के रिकार्ड खंगाल रहे हैं। जीएसटी की छापामार कार्रवाई से खलबली मच गई है।


एडिशनल कमिश्नर जीएसटी ओपी चैबे ने बताया कि होटल रेडिसन की जांच के लिए एसआईबी रेंज और रेंज की बी की टीम को लगाया गया है। जांच में होटल के जीएम व अन्य स्टाफ से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 7500 से अधिक प्रति कमरा प्रतिदिन की दर से बुकिंग की जाती है। जिस पर 12 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। व्यापारी रेस्टोरेंट पर भी 5 प्रतिशत की दर से टैक्स वसूल करते हैं, जबकि 18 प्रतिशत टैक्स लगता है। लॉन और बैंक्वेट हॉल की बुकिंग और कैटरिंग पर भी पांच प्रतिशत की दर से टैक्स दिया गया है। जबकि इस पर भी 18 प्रतिशत टैक्स देना चाहिए। साल 2022-23 और 2023-24 को मिलाकर होटल रेडिसन पर लगभग एक करोड़ की टैक्स चोरी लगाई गई है।


ये भी पढ़ेंबरेली के होटल रेडिसन पर एक्शन, वन विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा

इससे पहले जीएसटी की टीम ने पीलीभीत के रॉयल किंगडम रिसार्ट पर 26 लाख की जीएसटी चोरी पकड़ी थी। आपको बतादें कि खलिहान की जमीन विनिमय को लेकर होटल रेडिसन ग्रामीणों का विरोध झेल रहा है। इसी बीच होटल रेडिसन कैंपस में बंधे दो लंगूरों के वीडियों ने भूचाल खड़ा कर दिया। अब एक करोड़ की जीएसटी चोरी रेडिसन के गले की फांस बन गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles