" लोकतंत्र टुडे "

बरेली में घूमा भगवान श्री राम का रथ, 22 को हर घर जलेगा दीप

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली। अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बरेली में  भगवान श्री राम का रथ घूमा। इस दौरान 22 जनवरी को हर घर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की गई।

शहर के सिविल लाइंस स्थित केशव कृपा कार्यालय से बुधवार सुबह भगवान श्री राम के रथ के आगे नारियल फोड़कर रवाना किया।  रथ से पवन विहार, आकाश पुरम सहित आधा दर्जन से अधिक कॉलोनी में जाकर अक्षत पत्रों का वितरण किया।

ये भी पढ़ेंअपराध नियंत्रण, मधुर व्यवहार की पहचान बने थाना प्रभारी धनंजय पांडेय  

बतादें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की सूचना देने के लिए यह रथ घर-घर अक्षत निमंत्रण प्रभु राम का चित्र और पत्रक वितरण करेगा। यह यात्रा 15 जनवरी तक अनवर्त चलेगी। राम भक्तों से 22 जनवरी को घरों में दीप जलाने की अपील की गई है। इस दौरान महापौर उमेश गौतम, उमेश कठेरिया, पवन कुमार अरोड़ा, आदि मौजूद रहे।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें