बरेली। मीरगंज तहसील में रिश्वतखोरी का मामला सुर्खियों में है। एंटी करप्शन ने पांच हजार की रिश्वत लेने के आरोप में शनिवार को एक कानूनगो को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं बार एसोसिएशन ने तहसीलदार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया।
मीरगंज के नौसना गांव के हबीब अहमद और नबी अहमद ने पौने दो बीघा जमीन की तूदाबंदी करने की मांग की थी। आरोप है कि कानूनगो श्यामलाल ने उनसे सात हजार की रिश्वत की मांग की। हबीब अहमद ने शुक्रवार को एंटी करप्शन कार्यालय में मामले की शिकायत की थी। इसके बाद शनिवार को एंटी करप्शन की टीम मीरगंज पहुंची। हबीब अहमद ने कानूनगो श्यामलाल को जैसे ही पांच हजार की रिश्वत दी। एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली सीबीगंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने कानूनगो हिरासत में ले लिया है।
उधर मीरगंज बार एसोसिएशन ने शनिवार को न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि तहसीलदार मीरगंज न्यायिक कार्यों में घोर अनियमितता बरत रहे हैं। इसी वजह से न्यायिक कार्य समय पर संपन्न नहीं हो पाते हैं। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार मीरगंज की कार्यशैली के खिलाफ रोष व्यक्त किया। शनिवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे।