बरेली। चोर गैंग ने चैपुला पुल के नीचे रामपुर गार्डन के वकील को बातों में उलझाकर कार से मोबाइल चोरी कर लिया। इससे पहले वकील कुछ समझ पाते उचक्के मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
रामपुर गार्डन के मानवेंद्र यादव वकील है। 12 दिसंबर की देर शाम वह अपनी कार से करगैना जा रहे थे। चैपुला पुल के नीचे पहुंचने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार का दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने कार के शीशे नीचे किए तो उसने टक्कर मारने का आरोप लगाया। वह उसे समझा रहे थे कि कार की दूसरी खिड़की पर दूसरे अज्ञात व्यक्ति ने टक्कर मारने की बात कर बातों में उलझाया।
इस दौरान एक ने कार की डेस्क बोर्ड पर रखा उनका मोबाइल चोरी कर लिया। पहले एक और फिर दूसरा शातिर मौके से भाग निकले। उन्होंने बलूतूथ डिसकनेक्ट होने का साउंड हुआ तब उन्हें मोबाइल चोरी का पता चला उन्होंने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगा सीसीटीवी खंगाला तो आरोपी कैद हो गए। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।