बरेली। ठेकेदार ने रेलकर्मी के घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। रेलकर्मी ने इज्जतनगर थाने में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इज्जतनगर रेलवे कॉलोनी निवासी रेलकर्मी ने बताया कि वह और उनका बेटा काम से बाहर गए थे। इसी दौरान प्रेमनगर निवासी ठेकेदार राजीव अग्रवाल घर आया और उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर दी। विरोध किया तो उनकी पत्नी की पिटाई कर दी। इससे पत्नी के सिर और नाक में चोट आई है। आसपास के लोग एकत्र हो गए तब आरोपी भाग गया। रेलकर्मी ने बताया कि ठेकेदार ने पहले उसके आवास का शौचालय ठीक कराया था। इसके बाद से उसका आनाजाना था। तहरीर के बाद पुलिस ने इज्जतनगर थाने में राजीव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। रेलकर्मी का आरोप है कि तहरीर देने के बाद उन्हें मुकदमे की कॉपी लेने के लिए थाने बुलाया गया। वह थाने पहुंचे तो आरोपी वहीं खड़ा मिला। वह उन पर समझौते का दबाव बना रहा था। उन्होंने पुलिस को उसके बारे में बताया तो वह थाने से खिसक गया।