बरेली। डीएम रविंद्र कुमार ने गुरुवार दोपहर डूडा कार्यालय में छापा मारा। डीएम ने कार्यालय से तीन संदिग्ध लोगों को पकड़ा पूछताछ की। पता लगा कि वह डूडा कार्यालय में दलाली करते हैं। उनके पास से 3.5 लाख रुपये भी बरामद किए गए। तीनों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े–ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण
डीएम रविंद्र कुमार ने सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह समेत अधिकारियों के साथ डूडा कार्यालय में छापा मारा। इस दौरान मौके पर तीन लोगों को पकड़ा गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने उनसे पूछताछ की। पूछताछ में सभी व्यक्ति अनाधिकृत पाए गए। वह डूडा में बिचौलिया का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें – मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली क्लब मैदान में होंगे विवाह
इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि डूडा कार्यालय से वेदपाल, आयुष और सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। परियोजना अधिकारी की ओर से उनके खिलाफ छल करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उनके पास से 3.5 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। रुपये कहां से आए। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। रुपए रिश्वत के हैं या नहीं। अभी स्पष्ट नहीं है। सील कर कार्रवाई की जाएगी।