Thursday, July 10, 2025

बरेली में 511 जोड़ों का सामूहिक विवाह, 27 जोड़ों का पढ़ा गया निकाह

बरेली। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत जनपद बरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बरेली क्लब में किया गया। जिसमें तहसील सदर, मीरगंज एवं फरीदपुर के अंतर्गत विकासखंड एवं नगरीय निकाय के 511 जोड़ों का सामूहिक विवाह, 27 जोड़ों का पढ़ा गया निकाह, कुल 538 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज एक ओर जहां 511 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिये और दूसरी तरफ 27 जोड़ों का काजी द्वारा निकाह पढ़वाया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी विभागीय अधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में की गई थीं।

मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजनाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए दो माह से तैयारियां चल रही थी। बारातियों के स्वागत और वधु को विदाई के समय दिए जाने वाले उपहार में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने हर कार्य के लिए विशेष ध्यान रखा। वर-वधु को वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करने के लिए आर्शीवाद के साथ विभिन्न सौगातों में प्रेशर, डिनर सेट, सीलिंग फैन, बिछिया, पायल, बक्सा, क्रॉकरी सेट, पैंट-शर्ट का कपड़ा, साड़ी आदि उपहार दिए गए तथा उनके सुखद जीवन के लिये कामना की गयी। इसके साथ वधु को उसके नाम से खुले बैंक बचत खाता में 35000 रुपए की धनराशि भी दी जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज विकास खण्ड क्यारा के 34, बिथरी चैनपुर के 24, फरीदपुर के 74, भुता के 137, फतेहगंज पश्चिमी के 83, मीरगंज के 77, भोजीपुरा के 90, नगर निगम के 13, नगर पालिका परिषद फरीदपुर के 03, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी 01 व नगर पंचायत मीरगंज के 02 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।  


इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, विधायक मीरगंज डॉ. डीसी वर्मा, वन एवं पर्यावरण मंत्री के प्रतिनिधि अनिल कुमार, अधिकारियों में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ0 राकेश सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा एवं सम्बंधित खंड विकास अधिकारी सहित अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles