" लोकतंत्र टुडे "

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली क्लब मैदान में होंगे विवाह

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बरेली क्लब मैदान में होंगे विवाह

बरेली। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह के संबंध में विकास भवन में बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में आगामी दिनांक 14 दिसम्बर को 500 जोड़ों का तथा दिनांक 15 दिसम्बर को 500 जोड़ों  का वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन बरेली क्लब के मैदान में किया जायेगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभगा किया जायेगा। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिनांक 14 व 15 दिसम्बर को प्रातः 09.00 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन से पूर्व तथा कार्यक्रम समापन तक अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करना सुनिश्चित करें।
 
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल में साफ-सफाई आदि की पूर्ण व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग के कैंप तथा एंबुलेंस की व्यवस्था की जाये। बैठक में अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, डी.सी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला पंचायत राज अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें