बरेली। मर्डर केस में पति के जेल जाने के बाद से महिला ने सास को परेशान करना शुरू कर दिया। उसने मोटा मुनाफा कमाने के लिए कच्ची शराब का कारोबार शुरू कर दिया। विरोध करने पर सास को बेरहमी से पीटा। बुजुर्ग महिला ने एसएसपी ऑफिस में बहू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें– होटल रेडिसन के विस्तारीकरण का विरोध शुरू, ग्रामीणों ने किया हंगामा
हाफिजगंज के तिगरा गांव निवासी बलवीर कौर ने बताया कि उनके पति वीर सिंह की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। उनका बेटा कश्मीर सिंह इन दिनों जेल में है। इसका फायदा उठाकर बहू आए दिन तंग और परेशान करती है। बलवीर कौर ने आरोप लगाया कि बहू कच्ची शराब का बड़ा कारोबार कर रही है। कच्ची शराब मोहल्ले के लोगों को पिलाकर मोटा मुनाफा कमाती है।
विरोध करने पर वह मारपीट करती है और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देती है। मोहल्ले के लोग शराब लेने के लिए घर में आते है। इसका विरोध करने पर कुछ दिन पहले बहू ने उनके सिर में डंडा मार दिया जिससे वह घायल हो गई। उनकी बहू को आसपास के लोग मारपीट के लिए उकसाते है। उन्होंने बहू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।