Wednesday, July 9, 2025

ग्रेटर बरेली में बुक करवा सकते हैं अपना आशियाना 8 दिसंबर तक होंगे आवेदन 

बरेली।  1600 करोड़ की लागत से बीडीए हाईटेक व सभी सुविधाओं से युक्त ग्रेटर बरेली कॉलोनी बसाने जा रहा है । प्रदेश सरकार ने ग्रेटर बरेली आवासीय टाउनशिप प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। लोगों को बेहतर सुविधा और सहूलियत मिले इसके लिए शासन स्तर पर 100 करोड़ की धनराशि जारी की गई। प्रोजेक्ट को शासन की हरी झंडी मिलते ही बरेली विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर बरेली टाउनशिप को धरातल पर उतार दिया। भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर दी। पहले आवेदन की तारिख 5 दिसंबर रखी गई थी जिसे अब बढ़ाकर 8 दिसंबर तक कर दिया गया है। बीडीए उपाध्यक्ष  जोगिंदर सिंह ने बताया कि ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में 5000 आवासीय और व्यावसायिक भूखंड होंगे। 

1600 करोड़ की लागत से बीडीए हाईटेक व सभी सुविधाओं से युक्त ग्रेटर बरेली कॉलोनी बसाने जा रहा है। एक हजार करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण पर और 684 करोड़ रुपये कॉलोनी को विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे। इतनी बड़ी योजना लांच होते ही आवास बनाने का सपना देखने वालों ने भूखंड लेने में तेजी दिखाई। 5 दिसंबर तक आवेदन जमा करने की तिथि पूरी हो गई। भूखंड के लिए लोग लगातार प्राधिकरण जाने लगे। इसको देखते हुए आवेदन की तिथि 8 दिसंबर तक कर दी गई। पहले फेज में ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के सेक्टर 1-बी में स्थित विभिन्न श्रेणी के आवासीय भूखंडों की नीलामी होगी। इन भूखंडों के आवेदन की अंतिम तिथि पहले 5 दिसंबर तक थी। बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने बताया कि ग्रेटर बरेली आवासीय के भूखंड के आवेदन की तिथि को 8 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles