" लोकतंत्र टुडे "

आनन्दम होम्स पर बिजली विभाग ने मारा छापा, मचा हड़कंप

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

आनन्दम होम्स पर बिजली विभाग ने मारा छापा, मचा हड़कंप

बरेली। लोकतन्त्र टुडे की खबर के बाद बिजली विभाग के अफसरों की नींद आखिर टूट गई। बिजली विभाग की टीम आनन्दम होम्स पहुंची और जांच पड़ताल की।


बिजली विभाग की टीम ने आनन्दम होम्स मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट का स्वीकृत मानचित्र के हिसाब से लोड देखा। उसके साथ बिजली की डिमांड और कनेक्शन से संबंधित जानकारी जुटाई। विभागीय सूत्रों ने बताया की आनंदम होम्स सोसायटी का मानचित्र के हिसाब से करीब 400 किलो वाट का लोड निकला था। जबकि बिल्डर द्वारा 50 किलोवाट का सिंगल पॉइंट कनेक्शन लिया गया था। यहां बता दें कि आनंदम होम्स में 80 फ्लैट हैं जिनमें अधिकांश लोग रह रहे हैं। इसके सापेक्ष 41 किलोवाट का डिमांड लोड आ रहा है। जिससे कहा जा सकता है कि औसतन हर फ्लैट पर आधा किलोवाट का ही लोड आ रहा है। अधीक्षण अभियंता शहर विकास सिंघल ने बताया कि अधिशासी अभियंता चतुर्थ खंड को निर्देशित किया गया है कि कहीं पर बिजली चोरी जैसी घटना ना हो पाए और अगर जरूरत हो तो सिंगल पॉइंट कनेक्शन को मल्टी पॉइंट में भी बदल सकते हैं। जिससे विभाग को अच्छा राजस्व भी प्राप्त हो और उपभोक्ताओं को किसी तरह की दिक्कत का सामना उठाना ना पड़े। बताया जाता है की आनंदम होम्स में पिछले काफी समय से बिजली को लेकर फ्लैट में रह रहे वहां के निवासियों को आपत्ति थी।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें