" लोकतंत्र टुडे "

मध्यांचल विद्युत वितरण खंड में बाबू राज के सामने घुटने टेकता शासनादेश

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

मध्यांचल विद्युत वितरण खंड में बाबू राज के सामने घुटने टेकता शासनादेश

बरेली। बाबू राज की नजीर देखना हो तो मध्यांचल विद्युत वितरण खंड बरेली का रूख कीजिए। यहां बाबू की मनमानी के आगे शासनादेश घुटने टेकता दिख रहा है। हालत यह है कि वर्षाें से बाबू एक ही पटल पर डटे हैं। यह वही बाबू हैं जो अफसरों की जी हुजूरी कर लंबे समय से मलाई काट रहे हैं।

ये भी पढ़ें-बिजली विभाग की आंखों में धूल झोंक, आनंदम होम्स ने बांटे कनेक्शन


बिजली विभाग के अधिकारी सब कुछ व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और मुख्यमंत्री की जीरो टॉलरेंस नीति लागू करने की बात भले ही कर रहे हों। लेकिन हकीकत इससे अलग है। शासनादेश है कि तीन साल से अधिक एक ही पटल पर कर्मचारी काम नहीं करेगा, समय-समय पर पटल परिवर्तन करने के निर्देश दिए गये हैं। इसके बाद भी बिजली विभाग में इन नियमों को जमकर ठेंगा दिखाया जा रहा है। मध्यांचल विद्युत वितरण खंड बरेली के अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय में कार्यरत लिपिक रोहित सक्सेना करीब 20 साल से एक ही जगह डटे हैं। कागजों में दिखाने के लिए जरूर उनका पटल बदल दिया गया है।

पोस्टिंग कहीं काम अधीक्षण अभियंता के यहां  

रोहित सक्सेना का कागजों में ट्रांसफर टेक्स्ट डिवीजन (मीटर खंड) में कर दिया गया है। लेकिन वह वहां केवल हस्ताक्षर करने के लिए जाते हैं, जिससे तनख्वाह आती रहे। इसके अलावा दिन भर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण का ही कार्य देखते हैं। बताया जाता है वह काम अधीक्षण अभियन्ता ग्रामीण के कार्यालय में ही करते हैं। रोहित की जगह सचिन को तैनात किया गया है। लेकिन विभागीय अफसर रोहित सक्सेना को सीट हटाने तैयार नहीं हैं।

कलमगार हैं रोहित सक्सेना

रोहित सक्सेना टेंडर का काम देखते हैं, बीते दिनों जहूर ट्रेडर्स का पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी जहूर ट्रेडर्स को काम देने के मामले में इनका नाम सुर्खियों में आया था। आपको बतादें कि जीएसटी चोरी के बाद जहूर ट्रेडर्स का पंजीकरण निरस्त हो गया था। इस मामले की शिकायत तत्कालीन विधायक केसर सिंह गंगवार ने की थी उसके बाद जांच बैठी और जहूर ट्रेडर्स को जीएसटी शुल्क लेने के बाद छोड़ दिया गया जिसके चलते वह आज भी विभाग में जमकर काम कर रहा है। बताया जाता है कि आज भी नियम कानूनों को ताक पर रखकर उसे काम दिया जा रहा है। इस मामले में रोहित सक्सेना पर कोई कार्यवाही नही हुई।

इस बारे में जब अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया से बात की तो उन्होंने बताया रोहित काम जानता है हम उसकी मदद ले लेते हैं वैसे उसकी पोस्टिंग अधिशाषी अभियंता मीटर खंड में है और उसकी जगह सचिन को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा रोहित के जाने से हमारा काम बाधित होगा।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें