Wednesday, July 9, 2025

नन्हें-मुन्नों की मनोहर प्रस्तुतियों पर खूब झूमे लोग

बरेली। श्री रामदास मेमोरियल एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में थ्री डाॅट्स स्कूल कोहाड़ापीर बरेली का वार्षिकोत्सव ‘ब्रह्मास्त्र’ नाम से मनाया गया।
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन में वार्षिकोत्सव में नृत्य-अभिनय और गीत-संगीत की शानदार-यादगार प्रस्तुतियां देकर अतिथियों और अभिभावकों की खूब वाहवाही बटोरी। नन्हें-मुन्नों की मनोहर प्रस्तुतियों पर खूब झूमे लोग साथ ही अपनी लाजवाब प्रस्तुतियों से सिद्ध कर दिया कि सही मार्गदर्शन मिले तो वे हर क्षेत्र में ‘ब्रह्मास्त्र’ की तरह ही अचूक अस्त्र साबित हो सकते हैं।

शहर के संजय कम्युनिटी हाॅल में आयोजित इस वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि रहे महापौर उमेश गौतम और विशिष्ट अतिथि की हैसियत से डिप्टी मेयर सर्वेश रस्तोगी, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, उनके प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रशांत पटेल, अनिल सक्सेना एडवोकेट, सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अनुपम कपूर और आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. विनोद पागरानी ने अपने-अपने उद्बोधन में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर उनका उत्साहवर्धन करते हुए कठोर परिश्रम से निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित-प्रोत्साहित किया। स्कूल के डायरेक्टर सौरभ मेहरोत्रा ने बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराने पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सरस्वती वंदना से की कार्यक्रम की शुरुआत

वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ बच्चों ने प्रथम पूज्य देव गणेश और विद्या-ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना से किया। मां काली, दुर्गा, सरस्वती की सजीव झांकियों में सजी बच्चियों का स्वरूप दर्शनीय था। पूरे कार्यक्रम का संचालन विदुषी और आयुषी सक्सेना ने बेहद सधे अंदाज में सफलतापूर्वक किया। नन्हें-मुन्नों की मनोहर प्रस्तुतियों पर लोग खूब झूमे, पीजी के नन्हे-मुन्ने बच्चों की ‘बीट जंगली’ पेशकश खूब पसंद की गई। एनसी के बच्चे पंजाबी बीट कार्यक्रम में पंजाबी पोशाकों में खूब जमे। एलकेजी के बच्चों ने महाराष्ट्र के लोकनृत्य ‘लावणी’ और पुलिस की वर्दी तथा शेर का दम-सिम्बा नाट्य प्रस्तुतियों पर खूब वाहवाही और देर तक तालियां बटोरीं। कक्षा 4-5 के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों की बाबत खबरदार किया तो यूकेजी स्टूडेंट्स ने चार्ली चेप्लिन की मनमोहक प्रस्तुति दी। छोटी बच्चियों ने राजस्थान के सांप-संपेरों का डांस दिखाकर तालियां बटोरीं वहीं राजस्थान के ही प्रसिद्ध लोकनृत्य ‘कलबेलिया’ में सिर पर मटकी रखकर देर तक झूमती रहीं। ‘वक्त की कसौटी’ और कत्थक-भरतनाट्यम की बच्चियों की प्रस्तुतियां भी खूब सराही गईं।

विधार्थियों को किया गया पुरस्कृत

आर्ट आफ लिविंग कृष्णा प्रस्तुति सबके विशेष आकर्षण का केंद्र रही। रानी लक्ष्मीबाई की विजयगाथा और रणकौशल को भी स्कूल की सीनियर वर्ग की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में बखूबी दर्शाया और प्रशंसा अर्जित की। उप प्रधानाचार्या श्रीमती छबि कपूर ने स्कूल की वार्षिक प्रगति आख्या पढ़ी। कक्षा 8 तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। स्कूल की बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड कक्षा 4 की अलाइना वारसी और जूनियर वर्ग में अवनि श्रीवास्तव को मिला। बेस्ट डांसर अवार्ड क्लास 7 की ग्लोरी सैनी को दिया गया। बेस्ट आर्टिस्टिक अवार्ड जूनियर वर्ग में अदनान रज़ा और सीनियर वर्ग में श्रेया गंगवार को प्राप्त हुआ। बेस्ट डिस्प्लिन्ड स्टूडेंट अवार्ड कक्षा 5 के अर्चित देव ने जीता। धन्यवाद भाषण दिया स्कूल की कोआर्डिनेटर स्तुति अग्रवाल ने। समारोह में स्कूल के चेयरमैन अनिल मेहरोत्रा, गणेश मेहरोत्रा, लक्ष्मण मेहरोत्रा, सुरेश चंद्र वर्मा, शंकर मेहरोत्रा, राम मेहरोत्रा, सुरेंद्र नाथ, अतुल कपूर, विशाल मेहरोत्रा, गगन मेहरोत्रा, अजित शर्मा, रविकांत निमानी, डाॅ. मृदुला शर्मा, रजनीश सक्सेना आदि भी शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles