" लोकतंत्र टुडे "

बिजली विभाग की आंखों में धूल झोंक, आनंदम होम्स ने बांटे कनेक्शन

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली। डोहरा रोड स्थित आनंदम होम्स बिजली विभाग की आंखों में धूल झोंक लाखों के राजस्व का चूना लगा रहा है। इस खेल में बिल्डर के साथ बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों की संलिप्ता साफ नजर आ रही है। यही वजह है कि कम लोड का कनेक्शन लेकर बिल्डर ने अधिक लोड में  फ्लैट मालिकों  को कनेक्शन बेंच दिए।

50 किलोवाट का कनेक्शन लिया और 160 किलोवाट में बेंच दिया

आनंदम होम्स मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट में 80 फ्लैट हैं इसके अलावा लिफ्ट, कॉमन ऐरिया और स्ट्रीट लाइट के लिए बिजली का उपयोग किया जाता है। बिल्डर ने विभाग से 50 किलोवाट का बिजली कनेक्शन लेकर 80 फ्लैट मालिकों को दो- दो किलोवाट का कनेक्शन दे दिया। बिल्डर ने बिजली कनेक्शन के ऐवज में फ्लैट मालिकों से 20 हजार रूपये प्रति फ्लैट लेकर कनेक्शन दिया है। अब सवाल उठता है कि बिल्डर ने 50 किलोवाट का कनेक्शन लिया है तो उसे 160 किलोवाट में कैसे बेंच दिया। बिजली विभाग का कहना आनंदम होम्स का लोड 41 किलोवाट आ रहा है। जहां समान्य घर में औसतन दो किलोवाट का लोड आता है वहीं आनंदम होम्स का लोड कम आना किसी के गले नहीं उतर रहा। जानकारों का कहना है कि हरूनगला बिजली घर के कर्मचारियों की भूमिका संदेह के घेरे में है, माना जा रहा है कि कर्मचारी बिल्डर को अनुचित लाभ पहुंचा रहे हैं। अंदरखाने जो भी हो बिल्डर बिजली विभाग की आंखों में धूल झोंक अपनी जेब भर रहा है।

ये भी पढ़ेअवैध निर्माण कर आनंदम होम्स ने घेरी पार्किग


अपको बता दें कि आनंदम होम्स मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट में मानकों को अनदेखा कर बिल्डर ने पार्किंग की जगह में कमरों का निर्माण और टैरिस पर चार फ्लैट का निर्माण मानचित्र के विपरीत जाकर करा दिया। जिसकी वजह से फ्लैटों के नंबर रजिस्ट्री और बीडीए द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न हो गये। इस मामले में भी बिल्डर पर शिकंजा कस सकता है।

मामले की जांच के लिए कहा गया है, जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।  – विकास सिंघल अधीक्षण अभियंता

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें