फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव कुरतरा के जंगल में गन्ने के खेत में एक कटी हुई बाइक पड़ी मिली, सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक के कलपुर्जे कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

कुरतरा गांव के नरेश गंगवार आज गुरुवार को अपने खेत में लगा गन्ना कटवा रहे थे। तभी गन्ने के खेत के बीच उन्होंने हीरो एचएफ डीलक्स बाइक कटी हुई हालत में पड़ी देखी। इसकी सूचना उन्होंने थाना पुलिस को दी। सूचना पर हल्का दरोगा वीरेंद्र सिंह और कांस्टेबल मोहम्मद इरशाद, चालक मुकेश कुमार के साथ मौके पर पहुंचे, और खेत में कटे पड़े बाइक के कलपुर्जों को इकट्ठा कर कब्जे में ले लिया। हालांकि बाइक का हैंडल, पहिया, शाॅकर वगैरह पुलिस को मौके पर नहीं मिले। पुलिस ने खेत में बरामद बाइक के हिस्सों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े–भाजपा विधायक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की कोशिश