बरेली। साइबर ठगों ने बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से ठगी की कोशिश की। विधायक ने लोगों से आग्रह किया है कि वह ठगों के झांसे में न आयें।
साइबर ठगों ने विधायक की फेसबुक आईडी से फोटो चोरी कर विधायक के नाम से एक और आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिकेस्ट भेजी। विधायक की डीपी देख लोगों ने फ्रेंड रिकेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद ठगों ने रूपये मांगने शुरू कर दिए और जल्द वापस करने का आश्वासन दिया। इसी दौरान किसी परिचित ने विधायक को फोन कर मामले की जानकारी दी। विधायक ने इस संबंध में फेसबुक पोस्ट जारी की। उन्होंने लिखा है कि मेरी आईडी किसी बदमाश ने हैक कर ली है और आर्थिक सहायता मांग रहा है। वह अनर्थक बातें भी कर सकता है क्रप्या सावधान रहें। विधायक की पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट करने शुरू कर दिए। फेसबुक यूजर्स अरुण कुमार शर्मा ने लिखा है कि सच्चे और सरल व्यक्तित्व को ही निशाना बनाते हैं हैकर्स। वीरेंद्र कुमार ने लिखा है कि विधायक जी की आईडी हैक करने का कोई फायदा नहीं कोई पैसा नहीं देगा, भला विधायक जी को क्या जरुरत पैसों की।