" लोकतंत्र टुडे "

समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले योजना का लाभ -जिलाधिकारी

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले योजना का लाभ -जिलाधिकारी

बरेली। नगर निगम परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि  समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाया जाए। यानि समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ मिले।

जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार ने लाभार्थियों को योजनाओं से संबंधित कैलेण्डर का वितरण कर प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने एवं इस दिशा में नागरिकों को उपलब्ध लाभों और विभिन्न सुविधाओं के बारे में जागरुकता सुनिश्चित करते हुए समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाए जाने का आवाहन किया।

जिलाधिकारी  ने अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य है कि हमारे जितने भी गरीब पात्र व्यक्ति हैं चाहे वह शहरी क्षेत्र में हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र में। उनको सरकार की सारी योजनाओं की जानकारी शासन से आयी एलईडी वैन के माध्यम से दी जाये। उन्होने समस्त विभागों को यह निर्देश दिये कि जो भी आवेदन स्टालों के माध्यम से यहां एकत्र किये हैं या पात्रता की सूची में उनका नाम है तो उस विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उसको फालोअप कर पात्रता के अनुसार लाभ दिलया जाये। जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले योजना का लाभ मिल सके।

उन्होंने नव युवको से अपील की, कि यह पूरे कार्यक्रम का एक ही लक्ष्य है कि जो भी पात्र व्यक्ति योजना का लाभ लेने से छूटे हुये हैं उन्हे लाभ दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यह जो एलईडी वैन की गाड़ियां भेजी गई हैं वह शहर के वार्डों तथा गांव-गांव में जायेगी जिससे कि अधिक से अधिक लोग सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि सरकार का यही लक्ष्य है जो भी व्यक्ति सरकार की योजनाओं से लाभ लेने से छूट गये हैं उन्हें शीघ्र ही लाभ दिया जाये। उन्होेंने कहा कि आप लोग आज जब अपने घर जाये तो अपने आस पड़ोस में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी अवश्य दें, जिससे कि कोई भी व्यक्ति अछूता न रह जाये।

 जिलाधिकारी ने समस्त विभागों को निर्देशित किया कि आज इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया है उस पर 3 से 4 दिनों के अन्दर आवश्यक कार्यवाही की जाये।कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, अपर नगर आयुक्त डूडा अजीत सिंह सहित समस्त काफी संख्या में लोग रहे। 

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें