बरेली। ओसवाल चीनी मिल द्वारा बिचौलियों का गन्ना खरीदने से किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने मिल के जीएम को मिल परिसर में दौड़ा लिया। पुलिस ने जैसे-तैसे जीएम को बचाया और छह टैक्ट्रर ट्रालियों को कब्जे में लिया। विधायक ने बाहर से गन्ना लेकर आए बिचौलियों और मिल प्रबंधन पर कार्रवाई कराने का अश्वासन दिया तब जाकर किसान शांत हुए। किसानों ने कहा कि मिल बिचौलियों का गन्ना खरीद रही है।
ये भी पढ़े –नहीं चले किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के पहिए
हाफिजगंज के औरंगाबाद स्थित ओसवाल चीनी मिल पर हंगामा कर रहे किसानों का आरोप है कि मिल ने पिछले वर्ष का करोड़ो रुपये बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया है। रविवार को उन्हें जानकारी मिली कि मिल प्रबंधन बिचौलियों से सांठगाठ कर बाहर का गन्ना खरीद रहा है। किसान शाम पांच बजे मिल पर पहुंचे और बाहर से आए छह गन्ना लदे ट्रॉलों को देखा भड़क गए। पूछताछ में पता चला कि गन्ना से लदे ट्रॉले बिचौलियों द्वारा बाहर से लाए गए है। आक्रोशित किसान मिल में हंगामा करने लगे। किसानों ने मिल में गन्ना तोल और केन को बंद कर दिया।
हंगामा की सूचना पर विधायक डॉ. एमपी आर्या, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आसुतोष गंगवार, भाजपा नेता लेखराज गंगवार समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए। किसानों के समर्थन में मिल प्रबंधन की जमकर क्लास ली। मौके पर नवाबगंज एसडीएम ने मिल के जीएम वीएन मिश्रा को बुलाया। जीएम को आता देख आक्रोशित किसानों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों ने जब भीड़ से बचने का प्रयास किया तब तक गुस्साए किसानों ने जीएम को मिल परिसर में ही दौड़ा लिया। विधायक ने आक्रोशित किसानों को बाहर से गन्ना ला रहे बिचौलियों व मिल प्रबंधन पर कार्रवाई का अश्वासन दिया। एसडीएम के निर्देश पर थाना हाफिजगंज पुलिस ने बाहर से आए गन्ना के ट्रॉलो को कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कर लिया। तब जाकर किसान शांत हुए।