देवरनियां। जिले की एक मात्र किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा शुभारंभ होने के एक सप्ताह बाद भी नहीं चल पाई। अफसरों ने शनिवार से मिल चलाने का दावा किया था जो गलत साबित हुआ, जीएम ने कहा कि अब 27 नवम्बर को मिल चालू होगी।
19 नवम्बर को सेमीखेड़ा चीनी मिल के अध्यक्ष डीएम रविंद्र कुमार द्वारा मिल के नये पेराई सत्र का हवन-पूजन किया गया था। उस वक्त मिल की जीएम ज्योति मौर्या ने 25 नवम्बर से मिल का पेराई सत्र शुरू होने का दावा किया था, मगर यह खोखला साबित हुआ। शनिवार को मिल नहीं चल पाई अब 27 नवम्बर से मिल चालू होने की बात कही जा रही है।
मिल मे नयी मशीनें लग रही हैं, वह लग नहीं पाई इसलिए मिल अब 27 नवम्बर से मिल चलेगी।
ज्योति मौर्या,जीएम किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा