बरेली। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने शुक्रवार को चौबारी मेला और गंगा स्नान घाट का निरीक्षण किया। यहां एक मेला कोतवाली और आठ पुलिस चौकिया बनाई गई है। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्क्वायड की ड्यूटी सादे कपड़ों में लगाई गई है। पांच वॉच टावर बनाए गए है जिनपर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आईजी ने मेला समिति के सदस्यों से मेले में सीसीटीवी कैमरे, स्नान स्थल, यातायात और घोडों के बिक्री स्थल की व्यवस्था को लेकर जानकारी ली गई। मेले में वस्त्र चेंजिंग स्थल बनाए जाने का निर्देश दिया गया। घाटों के निरीक्षण के दौरान घाटों पर तैनात गोताखोरों को अपने पास पहचान पत्र रखने और एक चिन्हित निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। गोताखोरों की पहचान के लिए एक टी-शर्ट भी प्रदान की जाएगी। जिसपर बरेली पुलिस लिखा होगा।
ये भी पढ़े– पति को नशे की गोलियां देकर प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही महिला को पकड़ा
घाटों पर नाव व बोट चालकों से भी वार्ता की गई। नाव चालकों को अपने पास प्रार्याप्त लाइफजैकेट रखने के निर्देश दिए गए। एक कंट्रोल रूम वायरलैंस सेट के साथ स्थापित किया गया है। चार जोन बनाए गए है। प्रत्येक जोन का प्रभारी निरीक्षक स्तर का अधिकारी नियुक्त किया गया है। पार्किंग स्थल बनाए गए है। मेले में खोयापाया केन्द्र भी बनाया गया है। अग्नि शमन पुलिस की भी ड्यूटी मेले में लगाई गई है। मेले की व्यवस्था के प्रभारी एसपी सिटी रहेगे।