रिछा। हौसला हो तो कोई भी बाधा पार हो सकती है। परिषदीय स्कूलों के दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन मे ब्लाक रिछा के बच्चों सराहनीय प्रदर्शन रहा।
ये भी पढ़ें– बाल श्रम एवं बाल विवाह के खिलाफ चलाया अभियान
बहेडी डिग्री कालेज के मैदान मे आयोजित हुई दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता मुख्य अतिथि रिछा ब्लाक के बीईओ प्रेमसुख गंगवार रहे। उन्होने दिव्यांग छात्रों और उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया।
कुर्सी दौड मे सीयूपीएस देवरनियां का छात्र अहमद हुसैन प्रथम रहा। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता मे सीयूपीएस खजुरीखेडा का छात्र अंशु कुमार तीसरे और रस्सा कसी मे इसी स्कूल की रोशनी ने तीसरा स्थान हासिल किया। साधारण दौड मे कृष्णा ने दूसरा स्थान हासिल किया। सभी विजय दिव्यांग बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान स्पेशल एजुकेटर अवधेश बहादुर, नोडल अध्यापक इतरत अली और जमील अहमद आदि प्रमुख मौजूद रहे।