बरेली। शुक्रवार को बदायूं रोड स्थित बालाजी मंदिर के पास फिल्म “छलावा” का प्रीमियर शो हुआ। इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक भारतेंद्र सिंह और कार्यकारी निर्देशक अखिलेश सिंह हैं। फिल्म में शैलेंद्र प्रताप सिंह, रेनू कश्यप, हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष, शिवरक्षा पांडेय, सत्यवती सिंह सत्या, प्रदीप मिश्रा, भारतेंद्र सिंह, नंदकिशोर आदि कलाकारों के साथ गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट देश की एकता एवं अखंडता का संदेश देते नजर आएँगे। फिल्म के दृश्य कैमरामैन इंद्रेश कुमार गुड्डू द्वारा फिल्माए गए हैं।
सभी कलाकारों को निर्देशक भारतेंद्र सिंह एवं कार्यकारी निर्देशक अखिलेश सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रीमियर शो में साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, विनोद कुमार पांडेय, राज शुक्ल ग़ज़लराज, गीतिका पांडेय, मनोज दीक्षित टिंकू, संजय सक्सेना एवं अक्षय आदि उपस्थित रहे। सभी ने फिल्म देखने के बाद उसकी प्रशंसा की
