फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव टियूलिया में चोरों ने बंद घर के ताले तोड़कर सोना- चांदी के हजारों रुपये के जेवरात उड़ा लिए। अगली सुबह पहुंचे गृहस्वामी ने घर का ताला टूटा देखकर थाने में चोरी की तहरीर दी है।
फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव टियूलिया निवासी उमेश शर्मा पुत्र हीरालाल बुधवार को भाई दूज के त्यौहार पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गए हुए थे। उसी रात चोर बंद घर में घुस गए और मकान का ताला तोड़कर घर मे रखा हजारों रुपये कीमत का घरेलू सामान और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। गुरुवार की सुबह जब उमेश अपने घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ था। यह देखकर उनके होश उड़ गये। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था।उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हल्का दरोगा वीरेंद्र सिंह उनके घर पहुंच गये और जांच पड़ताल शुरू कर दी। घर के मालिक उमेश शर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी चांदी की पाजेब व अन्य सामान चोर चुरा ले गए। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया टियूलिया गांव में चोरी की घटना की तहरीर आई है उसकी जांच पड़ताल की जा रही है।