Thursday, July 10, 2025

चार साल में तीन शौहरों को लूटकर भागी दुल्हन, पीड़ितों ने एसएसपी से लगाई गुहार

बरेली। बृहस्पतिवार को एसएसपी दफ्तर में दो युवक शिकायत करने पहुंचे उन्होंने एक युवती के खिलाफ शिकायत की। आरोप लगाया कि युवती ने चार साल में तीन शादियां कीं। युवती ने पहले लोगों से झूठा प्यार जताया और फिर निकाह कर लिया। आखिर में धोखा देकर वह माल लूटकर फरार हो गई।

इज्जतनगर के बिहारमान नगला निवासी इमरान ने बताया कि चार साल पहले भोजीपुरा की एक युवती से उसकी मुलाकात हुई। युवती ने खुद को अविवाहित बताकर नजदीकी बढ़ाई, फिर उससे निकाह कर लिया। निकाह के बाद से ही युवती ने रुपये की मांग शुरू कर दी। इमरान ने बताया कि बीवी की रुपये की फरमाइशें और खर्चे पूरे करते-करते वह परेशान हो गया तो डेढ़ साल बाद उसने रुपये देना कम कर दिए। इस पर बीवी उसे झूठा मुकदमा लिखाने की धमकी देने लगी। वर्ष 2021 में बीवी घर में रखे 35000 रुपये और जेवर लेकर किसी के साथ चली गई। बाद में पता चला कि युवती पहले से शादीशुदा है। उसकी शादी भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हो चुकी है। गांव जाकर इमरान ने जानकारी की तो पता चला कि युवती ने धमकाकर और रुपये लेकर पति को छोड़ दिया था।

इमरान के खिलाफ दर्ज करा चुकी है मुकदमा

इमरान ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके घर एक नोटिस आया तब उन्हें पता चला कि उसके खिलाफ युवती ने भोजीपुरा थाने में मुकदमा लिखा दिया है। अब वह मुकदमे से पीछा छुड़ाने के लिए और रुपये की मांग कर रही है। साथ में यह भी पता चला कि युवती ने चार साल में तीन शादियां की हैं।

सात माह पहले सलीम नाम के युवक से भी इसी तरह निकाह किया था। उसके घर से भी रुपये लेकर फरार हो गई थी। अब सलीम से दो लाख रुपये मांग रही है, न देने पर उसे भी सबक सिखाने की धमकी दे रही है। इमरान और सलीम दोनों ही एक साथ एसएसपी ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे थे। इनकी मांग पर एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने आरोपी युवती के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश इज्जतनगर थाना पुलिस को दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles