राज्यपाल ने राजश्री इंस्टीट्यूट के एमडी-एमएस के प्रथम दीक्षांत समारोह में बांटीं उपाधियां
मल्टीसुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट का शिलान्यास किया, क्षय रोगियों को दवाइयां, बच्चों को किताबें बांटीं
फतेहगंज पश्चिमी। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को नगर के पास हाईवे पर स्थित राजश्री मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएमआरआई) के परास्नातक पाठ्यक्रमों एमडी और एमएस के प्रथम बैच के 32 मेडिकल स्टूडेंट्स को दीक्षांत समारोह में स्पेशलिस्ट डाॅक्टर्स की उपाधि से अलंकृत किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के परिसर में प्रस्तावित विश्वस्तरीय अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित मल्टीसुपर स्पेशलिटी डिपार्टमेंट का शिलान्यास भी किया।
एमडी-एमएस के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए अपने विद्वत्तापूर्ण-सटीक उद्बोधन में महामहिम राज्यपाल सुश्री आनंदीबेन ने उपाधि लेने वाले सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सिर्फ धनार्जन पर ध्यान केंद्रित रखने के बजाय समाज और देश के प्रति अपनी गरिमापूर्ण चिकित्सीय जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करते रहने की अपेक्षा भी की। इससे पहले राज्यपाल ने समारोह का शुभारंभ जल भरो कार्यक्रम से किया। उन्होंने राजश्री हॉस्पिटल की ओर से क्षय रोगियों (टीबी के मरीजों) को निशुल्क पुष्टाहार और छोटे बच्चों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकें भी वितरित कीं।
दीक्षांत समारोह में संस्थान के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को सस्ती-उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से वर्ष 2012 में राजश्री एजूकेशनल ट्रस्ट की ओर से राजश्री हॉस्पिटल की स्थापना की गई थी। आज महामहिम राज्यपाल द्वारा संस्थान परिसर में सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के शिलान्यास के बाद एमडी एमएस स्टूडेंट्स को कार्डियोलाॅजी, गैस्ट्रोलाॅजी, यूरोलाॅजी, न्यूरोलाॅजी और न्यूरो मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी की विश्वस्तरीय चिकित्सा शिक्षा वर्ष 2025 से प्राप्त हो सकेगी। साथ ही पात्र गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज और आपरेशन की सुविधा भी दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में सभी प्रमुख जन प्रतिनिधि, बहुत से वरिष्ठ भाजपा नेता और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने के लिए अस्पताल का पूरा स्टाफ पिछले कई दिन से पूरे मनोयोग से जुटा रहा।