Friday, April 18, 2025

Latest Posts

बरेली में 23 साल के कार ड्राइवर ने की आत्महत्या, वजह तलाशने में जुटी पुलिस

बरेली। थाना सुभाषनगर के मढ़ीनाथ सनराइज कालोनी से एक दुखद खबर आई है। यहां महज 23 साल के एक युवक के गोली मार कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। सनराइज कॉलोनी निवासी संजीव कुमार का 23 वर्षीय बेटा रोहित कार ड्राइवर का काम करता था। उसके अचानक ऐसा कदम उठाने से कॉलोनी के लोग सन्न हैं।

मृतक रोहित के छोटे भाई अभिषेक ने बताया कि शाम के करीब सात बजे रोहित घर पर आया। उसके बाद वह छत पर चला गया। उसकी मां माला देवी ने उससे खाने को कहा तो कुछ देर में आने की बात कहकर वह छत पर ही बैठा रहा।

इसके करीब दस मिनट बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई तो परिवार के लोग डर गए। मां ने अभिषेक को देखने के लिए छत पर भेजा तो उसने पाया कि भाई रोहित खून में लथपथ पड़ा हुआ था। उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जब इसका पता परिवार को चला तो कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच की जा रही है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह रही होगी जिसके चलते रोहित ने ऐसा फैसला ले लिया।

Latest Posts

Don't Miss