Thursday, July 10, 2025

ट्रैक्टर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो मजदूरों की मौत

बरेली। देवरनिया इलाके में ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्राली को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे एक ही गांव के दो मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। दोनों मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जेब में रखे कीमत कागजात और मोबाइल की मदद से परिवार के लोगों को सूचना दी गई।

थाना देवरनिया के गांव वशुधरन निवासी दिनेश ने बताया की 25 वर्षीय जोगिंदर गांव का ही रहने वाला 19 वर्षीय संजीव शिवम, भूपेंद्र ,ट्रैक्टर चालक कृष्ण पाल के साथ भट्टे पर ईट भरने का का काम करते थे। बुधवार तड़के सुबह 4:00 बजे भट्टे से ईट भरकर बहेड़ी की तरफ जा रहे थे तभी अदलपुर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर पर बैठे 25 वर्ष से जोगिंदर, 19 वर्ष संजीव की मौके पर ही मौत हो गई। 

ट्रैक्टर चालक सहित कृष्ण गोपाल, शिवम भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक युवकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहरामच गया। जोगिंदर की शादी तीन साल पहले नीलम से हुई थी। मौत की खबर सुनते ही नीलम बेहोश हो गई। उधर, पुलिस ने हाईवे पर लगी सीसीटीवी देखकर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles