बरेली। सहकारी गन्ना विकास समिति बहेड़ी मे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ग्रुप की बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष चौo अमर पाल सिंह ने की और बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि गन्ना मूल्य भुगतान पर देरी से होने की वजह से किसानो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि चीनी मिल भी चले और भुगतान हो। नाम लिए वगैर उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी लोगो इस समय नये रास्ते दिखा कर हमें बरबाद करना चाहते है। उन्होंने केसर चीनी मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरत मिश्रा से फोन पर बात की। शरत मिश्रा ने कहा कि भुगतान कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि अगर भुगतान में सुधार नही हुआ तो 25 अगस्त को किसान यूनियन जिला स्तर पर गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष अमर पाल, चौधरी जगत सिंह, सार्थक सिंह, सर्वजीत सिंह, मोबिन्, हरवीर सिंह, ब्रामस्वरूप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
