" लोकतंत्र टुडे "

बरेली डेढ़ लाख का चेक लेकर अफसर के पास पहुंचा बच्चा, पूछताछ करने पर पूरी बात आई सामने

Picture of Sanjeev Sharma

Sanjeev Sharma

FOLLOW US:

बरेली। यूपी के बरेली में एक बच्चा डेढ़ लाख का चेक लेकर नगर निगम पहुंच गया। बच्चे के हाथ मे चेक देखकर अफसर भी दंग रह गए।
अधिकारियों ने जब बच्चे से चेक लाने के बारे में जब पूछा तो पूरी बात सामने आई।

बरेली नगर निगम में रविवार के दिन भी टैक्स विभाग खोला गया था। अधिकारी मीटिंग कर रहे थे तभी एक बच्च डेढ़ लाख रुपये का चेक लेकर उनके बीच पहुंच गया।

कर निर्धारण अधिकारी ललतेश कुमार सक्सेना ने बताया कि 31 मार्च को देखते हुए टैक्स विभाग को अवकाश के दिन भी खोला रखा है। जोनल कार्यालय पर टैक्स विभाग की टीम के साथ बैठक कर रहे थे तभी एक बच्चा जिसका नाम आयूष था डेढ़ लाख का चेक लेकर पहुंच गया।

बच्चे ने जिस भवन का चेक दिया वो अशरफ खां छावनी का है। अफसरों ने जब बच्चे से पूछा कि तुम चेक लेकर क्यों आए हो तो उसने कहा पिता बाहर कार में बैठे हैं। चलते चलते बच्चे ने कहा कि अब हमारे घर टीम मत भेजिएगा, हम टाइम से टैक्स जमा करेंगे।

Sanjeev Sharma
Author: Sanjeev Sharma

Leave a Comment

और पढ़ें