Thursday, July 10, 2025

नगर पंचायत में निकाली गई मेरी माटी मेरा देश कलश यात्रा

फतेहगंज पश्चिमी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन इमराना बेगम, अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम के नेतृत्व में कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई। कलश को बरेली ले जाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया।                

कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष इमरान बेगम, अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम एवं नगर पंचायत कर्मचारी और सभासदों ने कस्बे के प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर मिट्टी और चावल एकत्र किए।  उन सभी कलशो को नगर पंचायत में रखवा दिया गया था। गुरुवार को कालशो को निकाल कर कस्बे में ढोल नगाड़े बैंडबाजे के साथ यात्रा निकाली गई। उसके बाद उन कालशो को गाड़ी में रखकर  बरेली संजय कम्युनिटी हाल ले जाया गया। इस मौके पर अवर अभियंता सरोज कुमार, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, जगदीश प्रसाद शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, जगत सिंह उर्फ सनी, डॉ मुदित सिंह, पंकज शर्मा, कृष्णा, जयप्रकाश,  गंगाराम, सभासद प्रमोद गुप्ता, सभासद अबोध सिंह, सभासद तस्लीम उर्फ टिंकू, सभासद धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू, फईम अली, रमेश चंद्र, राजेश कुमार, रवि सैनी, जुबेर आदि नगर पंचायत के कर्मचारी, सभासद एवं कस्बे के प्रमुख समाज सेवी, गणमान्य, सम्भ्रांत व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles