बरेली, लोकतंत्र टुडे। पीलीभीत लोकसभा से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बरेली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वरुण गांधी ने बहेड़ी पुलिस की मिलीभगत से क्षेत्र में गौकशी, जुआ और नशे का कारोबार काराने का आरोप लगाया है। इसके चलते उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने यूपी के डीजीपी को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने बरेली की बहेड़ीबपुलिस पर गौकशी जुआ और नशे का कारोबार कराने का आरोप लगाया है। सांसद वरुण गांधी ने कहा है की बरेली के बहेड़ी से आये दिन पुलिस की शिकायते मिल रही है। पुलिस की छत्रछाया में गोकशी जुआ और नशे का कारोबार चल रहा है। स्थानीय पुलिस इसे रोकने की बजाय संरक्षक दे रही है। डीजीपी बहेड़ी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करे। जुए और नशे का बड़ा कारोबार बहेड़ी मे चल रहा है। मासूम छात्र भी इसकी जद मे आ रहे है। इन बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है।
युवा पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो रहा है क्षेत्र के आमजनमानस के साथ बहेड़ी कोतवाली पुलिस का रवैया अच्छा नहीं है। कोतवाली में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। उन्होंने आगे लिखा है कि कोतवाली के काले धन्धो के कारनामे मीडिया लगातार पेपर में भी छाप रहे है। क्षेत्र में गौकसी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है जो कि दुखद है। लेकिन विभागीय कार्यवाही न होना चिन्ता का विषय है। जिससे क्षेत्र के लोग में काफी रोष है, समस्त क्षेत्रवासियों ने बहेडी कोतवाली की गोपनीय जाँच कर दोषियों पर विभागीय कार्यवाही कराने का आग्रह किया है।
सांसद ने बहेड़ी कोतवाली की गोपनीय जाँच कर दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने को पत्र में लिखा है जिससे आमजनमानस को न्याय मिल सके। इस पत्र की एक कॉपी एसएसपी बरेली को भी भेजी गई है।